ट्रेन के सी -21 कोच के नीचे लगी बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
सभी यात्री रहे सुरक्षित, तत्परता से बुझा दी गई आग।
बीना के कुरवाई स्टेशन के पास की घटना।
भोपाल : सोमवार सुबह भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के समीप आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
बताया जाता है कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। करीब सवा सात बजे बीना के कुरवाई स्टेशन के पास ट्रेन के c- 14 कोच के नीचे लगी बैटरी ने शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग का पता लगते ही कोच के यात्रियों में दहशत फेल गई। इस कोच में कांग्रेस के विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित 36 यात्री सवार थे। ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंच गई।कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के चलते करीब तीन घंटे देरी से ट्रेन को पुनः दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका। रेलवे प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।