आईडीए ने मियावाकी पद्धति से रोपे 7 हजार पौधे

  
Last Updated:  July 18, 2023 " 11:54 am"

स्कीम नंबर 78 पार्ट 2 स्थित सिटी फॉरेस्ट में रोपे गए पौधे।

इंदौर : विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाली महोत्सव के तहत योजना क्रमांक 78 भाग-2 स्थित सिटी फॉरेस्ट में मियावाकी पद्धति से वृहद पौधारोपण किया गया।

प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि हरियाली महोत्सव-2023 के अंतर्गत नगर पालिक निगम के पर्यावरण मित्र महाअभियान में प्राधिकरण द्वारा भी सक्रिय भागीदारी निभाई गई।

मियावाकी पद्धति पौधारोपण की जापानी विधि है, मुख्यतः इससे कम क्षेत्रफल में अधिक ऑक्सीजन विकसित की जा सकती है।इसका प्रतिपादन प्रसिद्ध जापानी वनस्पति शास्त्री अकीरा मियावाकी ने किया था।

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इस पद्धति से पौधारोपण करने में प्राधिकारी द्वारा 2 माह से अधिक समय से इसकी तैयारी की जा रही थी।

इस तरह की गई पौधारोपण की तैयारी।

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा मियावाकी पद्धति के तहत् 148 बाय 187 फीट क्षेत्र का चुनाव किया गया।

चयनित स्थान पर 100 सेन्टीमीटर गहराई तक खुदाई करने के बाद मिट्टी को फर्टीलाईजेशन व स्टरलाईजेशन हेतु 21 दिवस तक सूर्य का प्रकाश दिया जाकर क्षेत्र में उपलब्ध जैविक अपशिष्ट (हृयूमस) एवं गोबर खाद का मिश्रण करने उपरांत बेक फिलिंग का कार्य किया गया।

दो फिट बाय दो फीट की दूरी पर 7000 पौधों का रोपण किया गया है।

उक्त रोपण 4 परतों में किया गया है। प्रथम परत में लोवर प्रजाति, द्वितीय परत में मिडिल प्रजाति, तृतीय परत अभिभावी (डोमीनेट) प्रजाति व चतुर्थ परत सहाधिरोही (को-डोमिनेट) प्रजाति के पौधे लगाये गए।

उक्त रोपण क्षेत्र में प्रथम परत में 7 प्रजाति के, द्वितीय परत में 6 प्रजाति के, तृतीय परत में 5 प्रजाति व चतुर्थ परत में 5 प्रजाति इस प्रकार कुल 23 विभिन्न वानिकी प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

ये विशिष्ट जन रहे मौजूद।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नीमा, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, क्षेत्र की पार्षद सीमा चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर 5 स्कूलों अल्फा इन्टरनेशनल, विद्या विजय स्कूल, प्रायमरी स्टेप्स स्कूल, सिका स्कूल, डेजी डेल्स स्कूल के छात्र व छात्राओं ने भी सिटी फारेस्ट में पहुँचकर बड़ी संख्या में पौधे रोपे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर पी अहिरवार ने मियावकी पद्धति के बारे मे विस्तार से बताया एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 35000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम फेज-1 में 1 जुलाई को नायता मुंडला बस स्टैंड पर लगभग 2500 पौधे एक साथ लगाए गए थे। प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में भी इसी प्रकार वृहद पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *