17 अगस्त को शहर के सभी 85 वार्डों में होगा पौधारोपण

  
Last Updated:  August 10, 2023 " 03:13 pm"

शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाएगे मेरी माटी मेरा देश अभियान।

इंदौर : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक बुलाई गई। बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र यादव, निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाड़िया, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा बबलू,मनीष शर्मा मामा, जितेंद्र यादव जीतू, राजेश उदावत, राकेश जैन, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, बड़ी संख्या में पार्षद, अपर कलेक्टर रोशन राय, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज वर्मा, अधीक्षण यंत्री दिलीप सिंह चौहान, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी, उद्यान प्रभारी चेतन पाटिल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम सभी आजादी का अमृत काल मना रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा अभियान के तहत हमारे वीर सपूत जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे सपूतों को याद करने के उद्देश्य से शहर के समस्त 85 वार्डों के 85 उद्यानों में दिनांक 17 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इन उद्यानों में पौधों का रोपण किया जाएगा और माटी को हाथ में लेकर शपथ ली जाएगी। सभी वार्डों से एकत्रित माटी को शहर से प्रदेश एवं प्रदेश से देश की राजधानी के कर्तव्य पथ तक पहुंचाया जाएगा। ‌इसके साथ ही मेरी माटी मेरा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे शहर के वीर सपूत एवं शहीदों को स्मरण करते हुए उनके नाम का शिलालेख व पट्टिका भी लगाई जाएगी।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में मौजूद समस्त पार्षद गणों से आग्रह किया कि वे अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित आवासीय, व्यावसायिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और नागरिकों के साथ मेरी माटी मेरा अभियान में शिरकत करने का अनुरोध करें।

शासन निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान दिनांक 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 की अवधि में आयोजित होना है। इस वर्ष माटी (मिटटी) को केन्द्रित करते हुए, माटी को नमन, वीरो का वंदन के रूप में यह अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय में माटी को समारोहपुर्वक अमृत कलश के माध्यम से एकत्र किया जाएगा, जिनमें स्मारक पटिटका का लोकार्पण, पंचगण शपथ, स्मारक स्थल पर हाथ में मिटटी लेना, पौधारोपण करना, वसुधा वंदन, वीरो का वंदन, दिनांक 9 से 30 अगस्त तक आयेाजित विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *