बंद कपड़ा मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए आईडीए ने दी आर्थिक मदद

  
Last Updated:  September 24, 2023 " 06:17 pm"

5 मिलों की गणेशोत्सव समितियों को दी गई 03 – 03 लाख रुपए की मदद।

इंदौर : प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष बंद कपड़ा मिलों की सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस बार दी गई रुपए 03 लाख की सहायता राशि।

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इसी क्रम में इस वर्ष भी 5 कपड़ा मिलों कल्याण मिल, राजकुमार मिल, हुकमचंद मिल, स्वदेशी मिल एवं मालवा मिल को पूर्व निर्धारित राशि रुपए 2 लाख से बढ़ाकर रुपये 3 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता राशि सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों, कल्याण मिल के हरनाम सिंह धारीवाल, हुकुमचंद मिल के नरेंद्र श्रीवंश, राजकुमार मिल के कैलाश सिंह ठाकुर, स्वदेशी मिल् के कन्हैयालाल मरमट और मालवा मिल के कैलाश कुशवाहा को सौंपी गई।

आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि यह सहायता राशि देने का उद्देश्य शहर की संस्कृतिक परंपरा को जीवित रखना है, ताकि इस जीवंत शहर की आगामी पीढ़ी, अपनी संस्कृति को देखें और अगली पीढ़ी को उससे अवगत कराए। उन्होंने कहा कि संभव हुआ तो अगले वर्ष यह राशि और बढ़ाकर दिए जाने की कोशिश की जाएगी।

कार्यक्रम में आईडीए उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर पी अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे! कार्यक्रम के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि अखाड़े की पुरातन कला और शस्त्र कला को भी जीवित रखने हेतु आवश्यक आर्थिक मदद प्राधिकरण को देना चाहिए। अध्यक्ष चावड़ा ने उनकी मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है, आप लोगों के लिए भी आगामी वर्ष में आर्थिक मदद देने हेतु विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *