इंदौर : विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र क्र.3 के वार्ड 56 के स्नेहलतागंज क्षेत्र मे गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आयोजित दस दिवसीय उत्सव के तहत क्षेत्र में विराजित श्री गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी गणेश भक्तो को इस पावन पर्व की बधाई प्रेषित की।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि सामाजिक एकता को बनाए रखने के उद्देश्य से लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा भारत मे सार्वजनिक गणेश उत्सव व पूजन की परम्परा प्रारंभ की गई थी,इस परम्परा के सकारात्मक परिणाम आज भी हमें देशभर में देखने को मिल रहे हैं।
Facebook Comments