मालवा मिल परिसर में विघ्नहर्ता श्रीगणेश का पूजन कर की गई आरती

  
Last Updated:  September 29, 2023 " 01:26 am"

मालवा मिल परिसर में किया गया झाकियों का पूजन,संतो के साथ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

इंदौर :- गुरुवार को अनन्त चतुर्दशी पर मालवा मिल गणेश उत्सव समिति द्वारा मालवा मिल परिसर में बनाई गई झांकियों के पूजन के साथ गणेश वंदना की गई। मालवा मिल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह के आग्रह पर संतश्री राधे राधे बाबा,पवन दास महाराज,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे, गिरधर नागर,रमेश यादव उस्ताद,योगेंद्र महंत,संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने गणेशजी की वन्दना, पूजन व आरती की। उसके बाद झाकियों का पूजन किया गया। गणेश उत्सव समिति द्वारा बनाई गई तीनों झाकियां गुरुवार रात निकलने वाले चल समारोह में आकर्षण का केंद्र होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *