प्रमोशन हेतु इंदौर आए फिल्म के कलाकार।
56 दुकान पर उठाया इंदौरी व्यंजनों का लुत्फ।
इंदौर : यारियां 2 फिल्म की स्टार कास्ट शुक्रवार को इंदौर आई। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पूरी और मिजान जाफरी ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान 56 दुकान पर इंदौरी व्यंजनों का आनंद लिया वहीं डांसिंग कॉप के साथ भी डांस किया।
दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मिजान जाफरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यारियां 2 तीन हम उम्र कजिन्स की कहानी है, जो अपने-अपने सपने देखते हैं और उसे पूरा करने में एक- दूसरे की मदद करते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जो बताती है कि भाई बहन बेहतर दोस्त भी हो सकते हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 20 अक्टूबर को एक साथ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी । यारियां 2 फिल्म में यश दास गुप्ता, अनस्वर राजन, वारिना हुसैन और प्रिया वरियर भी सहायक किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष महेश्वरी हैं जबकि इसका निर्देशन राधिका राव और विनय सापरु ने किया है।