बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने की शिरकत।
इंदौर : श्री खंडेलवाल वैश्य पंचायती सभा द्वारा विद्याधाम मंदिर पर आयोजित शरदोत्सव में पहली बार बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने शिरकत कर हर तरह का सहयोग किया।
श्री खंडेलवाल वैश्य पंचायती सभा के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल किलकिल्या, सचिव राजेश खंडेलवाल पितलिया ने बताया कि एयरपोर्ट रोड़ स्थित विधाधाम मंदिर में कैलाश शाहरा प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा, सुरेश शाहरा प्रसिद्ध उद्योगपति रुचि रियल्टी, मार्गदर्शक रमेश शक्कर वाले, संरक्षक धीरज खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल ट्रस्ट चेयरमैन, चेतन खंडेलवाल सचिव महेश खंडेलवाल, युवा इकाई, महिला इकाई, पंचायती सभा ट्रस्ट के पदाधिकारी मातृशक्ति समाज उपस्थित थे।
अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ने बताया की 1956 स्थापना से आज तक किसी भी शरदोत्सव में आज तक इतनी बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित नही हुए इस बार की उपस्थिति एक रिकार्ड है।
19 नवंबर रविवार को श्री खंडेलवाल वैश्य पंचायती सभा द्वारा भव्य अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है। अन्नकूट का संयोजक निलेश खंडेलवाल, स्वागत अध्यक्ष मोहनला नाटाणी को बनाया गया है।