दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के चुनाव लड़ने पर लगाई जाए रोक।
कांग्रेस ने उठाई मांग, वीडियो में करोड़ों रुपए के लेनदेन का है जिक्र।
इंदौर : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने केंद्रीय कृषि मंत्री और दिमनी, मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर के सोशल मीडिया पर वायरल पैसों के लेनदेन संबंधी वीडियो की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हवाला के जरिए करोड़ों रुपए मंत्री पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर के खातों में आए हैं। वायरल वीडियो में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है। चुनाव आयोग को इस बात का संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए और नरेंद्र सिंह तोमर के चुनाव लड़ने पर रोक लगानी चाहिए।
Facebook Comments