प्रदेश में फैले अपने सगे संबंधियों से भाजपा को वोट देकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आग्रह करें-रमेश।
इंदौर : दुनिया भर में यह डर फैला हुआ है कि एआई सबकी नौकरियां खा जाएगा और एक बड़ी आबादी बेरोजगार हो जाएगी लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है। वार्ड 30 में जनसंपर्क के दौरान युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि आज हमको तकनीक से डरने की नहीं बल्कि उसको अपनाने की, उसको सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एआई आपकी नौकरी नहीं लेगा बल्कि एआई को जानने वाला आपकी नौकरी लेगा। जैसे टैली सॉफ्टवेयर ने अकाउंटेंट की नौकरी नहीं ली बल्कि टैली जानने वाले लोग अब अकाउंटेंट का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई का पाट्यक्रम कौशल विकास के अंतर्गत शामिल किया है। हम अपने क्षेत्र के कौशल विकास केंद्रों और आईटीआई जैसे संस्थानों में एआई के उपयोग का प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ रोजगार की आवश्यकता भी बढ़ती है। शहरी क्षेत्रों में बढ़ती बसाहट के चलते नगरीय सीमा में उद्योगों के लिए जमीन की कमी महसूस होती है तो हम अपनी विधानसभा में बहुमंजिला यानि फ्लेटेड इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग का कांसेप्ट विकसित करने पर जोर देंगे। मैंदौला के इस विचार का उपस्थित जन समूह ने ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वो पूरे प्रदेश में फैले अपने अपने सगे संबंधियों से भाजपा को वोट देकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आग्रह करें।