सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित वेस्ट टू वर्थ कांफ्रेंस 30 नवंबर नई दिल्ली में आयोजित होगी।
स्वाहा के अनुभवों और नवाचारों पर प्रकाश डालेंगे समीर शर्मा।
इंदौर : अपशिष्ट प्रबंधन में नवाचारों के लिए काम कर रहे स्टार्टअप, स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ समीर शर्मा को नई दिल्ली में आयोजित वेस्ट टू वर्थ अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ के बैनर तले 30 नवंबर को होने वाली इस कांफ्रेंस में समीर शर्मा प्रमुख वक्ता के बतौर स्टार्टअप स्वाहा के अनुभव और नवाचारों के बारे में जानकारी देंगे।
स्वाहा की निदेशक शालिनी शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट अपशिष्ट प्रबंधन के नवाचारों के लिए प्रसिद्ध है। नित नए नवाचारों पर काम करते हुए उनमें नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना स्वाहा का प्रयास है।