मेंदोला, कृष्णा गौर व सीएम शिवराज एक लाख से अधिक मतों से जीते।
इंदौर : मप्र में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतने वाले तीन प्रत्याशियों में इंदौर 02 के विधायक रमेश मेंदोला सबसे ऊपर हैं। दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा भोपाल से चुनी गई कृष्णा गौर व तीसरे नंबर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे। वे सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से चुनाव लड़ें थे। इसके अलावा सात ऐसे प्रत्याशी हैं जो 60 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते हैं। सभी प्रत्याशी बीजेपी के हैं।
ये हैं सर्वाधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी :-
रमेश मेंदोला, इंदौर 02 – 1,07047
कृष्णा गौर, गोविंदपुरा भोपाल – 1,06668
शिवराज सिंह चौहान, बुधनी, जिला सीहोर – 1,04974
रामेश्वर शर्मा, हुजूर –
097910
गोपाल भार्गव, रहली,
72800
मालिनी गौड़, इंदौर – 04
69,837
चिंतामणि मालवीय, आलोट
68,884
तुलसी सिलावट, सांवेर जिला इंदौर – 68,854
चेतन कश्यप, रतलाम
60,708
प्रियंका मीणा,
60,000