आरोपी थाना बोडा जिला राजगढ के 04 गंभीर धाराओं में पंजीबद्ध अपराधों में चल रहा था फरार।
आदतन आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास, दंगा, बलवा, जानलेवा हमला, अवैध शराब तस्करी, लड़ाई झगड़े, जैसे कुल 10 अपराध पहले से हैं पंजीबद्ध ।
इंदौर : क्राइम ब्रांच टीम ने राजगढ़ के सांसी गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर राजगढ़ पुलिस के सहयोग से आरोपी को धर – दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम (1).दुर्गेश बनेरिया कड़िया उम्र 44 वर्ष निवासी कड़िया शशि पोस्ट पिपलिया रसोड़ा तहसील पचोर जिला राजगढ़(म. प्र.) होना बताया। आरोपी दुर्गेश से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने अपनी सांसी गैंग के साथ कई वारदात कर फरार होना कबूला।
फरार आदतन आरोपी को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई राजगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है।