राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने से लगा आघात।
बोले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी।
कांग्रेस को खत्म करके ही दम लेंगे राहुल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कसा तंज।
इंदौर : समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं।
राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराए जाने से लगा आघात।
पचौरी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कई ऐसे निर्णय लिए जो गलत साबित हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराना मुझे बहुत बुरा लगा। सेना के शौर्य पर कभी सवाल नहीं उठाए जाते। कांग्रेस ने इस मामले में भी गलती की।
मोदी के पक्ष में खड़ा है देश ।
पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कुछ तो ऐसी बात है जो पूरा देश उनके पक्ष में खड़ा है। आखिर होता वही है जो राम रची राखा।
आगे – आगे राहुल, पीछे कांग्रेस साफ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, “आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है।”
राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करके ही दम लेंगे।
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और नए राजनीतिक दल बने, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के स्वार्थ के कारण कांग्रेस को भंग नहीं होने दिया और आंदोलन का लाभ उठाया। राहुल गांधी, महात्मा गांधी के सुझाव के अनुसार कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे। कांग्रेस के सारे अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं। कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।”
बता दें कि कांग्रेस के कई अन्य नेता भी पार्टी छोड़ कर बीजेपी के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर कांग्रेस में मची यह भगदड़ उसके लिए बहुत भारी पड़ सकती है।