प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील के साथ कागज की थैलियों का वितरण
Last Updated: September 17, 2019 " 09:26 am"
इंदौर : भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय किये गये प्लास्टिक मुक्त देश की ओर आगे बढ़ते हुए नान वूवन मटेरियल (कागज) की थैलियां बनवाई और प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह के हाथों उनका वितरण किया गया। व्यापारी प्रकोष्ठ के निर्मल वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत ये आयोजन किया गया। इसके जरिये लोगों से प्लास्टिक की जगह कागज की थैलियों का उपयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर गोपीकृष्ण नेमा, रमेश गोदवानी, नरेश फूंदवानी, अशोक खुबानी, संतोष वाधवानी आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।