मुद्रा व टिकट संग्राहक भी किए गए सम्मानित।
इंदौर : इंदौर फिलेटेलिक एंड न्यूमिस्मेटिक सोसायटी के बैनर तले साउथ तुकोगंज स्थित एक होटल में हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी और मुद्रा व डाक टिकट संग्राहकों का सम्मान किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष रवीन्द्र नारायण पहलवान ने हरेराम वाजपेयी का परिचय दिया और उनकी साहित्यिक गतिविधियों को नई पीढ़ी के लिए प्रेरक बताया। मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ ने शॉल श्रीफल भेंटकर वाजपेयी का सम्मान किया। कार्यक्रम में शहर के मुद्रा और डाक टिकट संग्राहकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शाह ने किया। आभार रवीन्द्र व्यास ने माना।
Facebook Comments