इंदौर सहित प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का जताया भरोसा।
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मतदान सकुशल संपन्न होने पर मतदानकर्मियों, शासन – प्रशासन के अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा एवं उनके प्रयासों से डाला गया एक-एक वोट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा।
लालवानी और रणदिवे ने विश्वास जताया कि एक बड़ा वोट शेयर इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इंदौर सहित मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी को विजय प्राप्त होगी।
Facebook Comments