देश की प्रगति पर केंद्रित छायाचित्र किए गए हैं प्रदर्शित।
देशभर से छाया चित्रकारों ने भेजे हैं अपने छायाचित्र।
इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत 20 से 23 जून तक राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ‘प्रगतिशील भारत’ विषय पर केंद्रित इस फ़ोटो प्रदर्शनी के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से फोटोग्राफरों ने प्रविष्टियां भेजी हैं।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं फ़ोटो प्रदर्शनी के संयोजक पुष्कर राज सोनी ने बताया कि भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के तहत नाथ मंदिर परिसर स्थित श्रीमंत महाराजा यशवंतराव होलकर सभागृह में आयोजित इस फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार, 20 जून को शाम 7:30 बजे होगा। प्रगतिशील भारत विषय पर केंद्रित इस फ़ोटो प्रदर्शनी के लिए इंदौर और मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों से ही नहीं अपितु बड़ौदा, मुंबई, उदयपुर, बेंगलुरु, साहिबाबाद आदि देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों, ख्यात फोटोग्राफरों, फोटो जर्नलिस्ट एवं युवा फोटोग्राफरों ने अपने छायाचित्र भेजे हैं। प्रदर्शनी में शामिल छायाचित्रों में से सर्वश्रेष्ठ चित्रों को कलात्मक दृष्टिकोण आदि मापदंडों से चुनकर सम्मानित किया जाएगा।
खारीवाल एवं सोनी ने बताया कि फ़ोटो प्रदर्शनी 23 जून तक प्रतिदिन प्रात: 10 से रात्रि 8 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।