आतंकी के कब्जे से जेहादी साहित्य, पिस्टल, जिंदा कारतूस व सिमी के सदस्यता फॉर्म किए गए जब्त।
लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान।
भोपाल : मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा गुरुवार को खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुडे़ आतंकी फ़ैज़ान पिता हनीफ़ शेख (34 वर्ष) को उसके निवास कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध धारा 13(1) (बी), 18, 20, 38 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आतंकी से ये सामान हुआ बरामद।
आतंकी फैजान के कब्जे से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस एवं अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य, 4 मोबाइल फोन, 01 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और सिमी संगठन के सदस्यता फॉर्म जब्त किए गए।जब्त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्न आतंकी संगठन- इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो पाए गए हैं । गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से संपर्क होना भी पाया गया।पकड़ा गया आतंकी फैजान सोशल मीडिया- फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम/आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था। इसके द्वारा पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंप्स की वीडियो, मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद) लश्कर-ए-तैयबा की तक़रीर पोस्ट करते हुए कंधार विमान अपहरण की कहानी, मुल्ला उमर के बयान एवं अंसार ग़ज़वा-तुल-हिन्द (एजीएच) से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे ।
सुरक्षा बलों पर हमले की थी साजिश।
आतंकी फैजान द्वारा लोन वुल्फ अटैक (Lone Wolf Attack) की साजिश रची गई थी, जिसके लिए वह सुरक्षा बल के जवानों एवं उनके परिजनों की निगरानी व रेकी कर रहा था। वह इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल एवं सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद बनना चाहता था । अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए इसके द्वारा स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी तथा राज्य के बाहर के लोगों से सम्पर्क कर पिस्टल एवं कारतूस एकत्र किए जा रहे थे । प्रकरण में आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है एवं इसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
प्रतिबंधित संगठन है इंडियन मुजाहिदीन।
इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) को हिंसक उग्रवादी गतिविधियों के कारण भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है। संगठन का उद्देश्य हिंसक तरीकों से भारत में इस्लामी राज्य की स्थापना करना है। भारत में वर्ष 2005 से 2013 तक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे आदि स्थानों पर हुए बम धमाकों में आईएम की संलिप्तता रही है ।
मध्यप्रदेश से IM के सम्पर्क
आईएम सरगना रियाज भटकल द्वारा संगठन में भर्ती एवं प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के सिमी सदस्यों के सहयोग से मजबूत नेटवर्क स्थापित किया गया था।
सिमी एवं आईएम आतंकियों द्वारा कारित अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट प्रकरण में वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश के सिमी सरगना सफदर नागौरी सहित 3 आरोपियों को फांसी तथा अन्य 5 आरोपियों को अजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया है।