महापौर बनने के बाद मेरी आय कई गुना घटी : महापौर भार्गव
इंदौर : बुधवार को आयकर भवन में आयोजित 165 वें आयकर दिवस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि 2007 से वे आयकर विभाग के संपर्क में आए। तब वे जीरो टैक्स भरते थे। बाद में आय बढ़ने के साथ ही उन्होंने आयकर भरना प्रारंभ किया जिससे उन्हें उधार मिलने लगा। महापौर ने कहा कि बाद में वह उप महाधिवक्ता बने और उनका वेतन 35 हजार से बढ़कर सवा लाख रुपये हो गया। इसके बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता भी बने। भार्गव ने कहा कि बाद में जीवन में परिवर्तन आया जब मैं महापौर बना। अब सैलरी आती है सिर्फ 22 हजार। इसलिए इनकम टैक्स पेड की कैपेसिटी भी कम हो गई । महापौर ने कहा कि भगवान आशीर्वाद दे कि मैं फिर से ज्यादा इनकम टैक्स भरूं।
Facebook Comments