जन सहयोग से चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का होगा जीर्णोद्धार

  
Last Updated:  July 31, 2024 " 03:20 am"

जीर्णोद्धार की तैयार की गई कार्ययोजना, साढ़े आठ करोड़ रूपए होंगे खर्च।

इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर इंदौर जिले में अस्पताल, मुक्तिधाम, स्कूल आदि जन महत्व के विभिन्न स्थानों और संस्थाओं के जीर्णोद्धार के कार्य हाथ में लिए गए हैं। इसी के तहत इंदौर के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का भी जीर्णोद्धार जन सहयोग से किया जाएगा। जीर्णोद्धार पर लगभग साढ़े 8 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

इंदौर स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के भवन का जीर्णोद्धार एवं उसमें आवश्यक सुधार कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के लिये कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना को अमली रूप देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.संजय दीक्षित,चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. प्रीति मालपानी , अपर कलेक्टर गौरव बेनल,कॉलोनी सेल प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी, इंदौर क्रेडाई एसोसिएशन के संदीप श्रीवास्तव, अतुल झँवर,नवीन मेहता, दया कुमावत एवं अन्य पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने चाचा नेहरू बाल अस्पताल का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल के जीर्णोद्धार, आवश्यक सुधार कार्य आदि के संबंध में चर्चा की। बताया गया कि जीर्णोद्धार पर क़रीब साढ़े 8 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके लिये प्लानिंग एवं डिजाइनिंग भी तैयार कर ली गई है।

दरअसल, कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर कुछ माह पहले इंदौर के सामाजिक संगठनों एवं सीएसआर फण्ड की मदद से शहर के 12 मुक्ति धामों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के जीर्णोद्धार और विकास के कार्य प्रारंभ किए गए है। इसी कड़ी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर अगले 6 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। क्रेडाई इंदौर इसमें विकास कार्यों का समन्वय एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। जीर्णोद्धार के साथ अस्पताल में आवश्यक संसाधन भी जुटाए जाएंगे ताकि बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *