इंदौर : मंदिर मे नकबजनी का, पुलिस थाना बाणगंगा ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाणगंगा थाना क्षेत्र में बीती 29.07.2024 को सुबह 03.00 से 05.45 बजे के बीच साँवेर रोड स्थित मंशापूर्ण माता मंदिर शिव नगर चौराहा का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश मंदिर मे रखी दान पेटी व तेल के भरे हुए 02 डब्बे चुरा कर ले गए थे। फरियादी महेश कौशल की रिपोर्ट पर बाणगंगा पुलिस ने अपराध धारा 331(4),305(a) का कायम कर विवेचना मे लिया था।
विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास के स्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी.कैमरो की फुटेज देखी गई जिसमे 02 आरोपियो व्दारा वारदात को अंजाम देना पाया गया । बदमाशों की पहचान हेतु करीब 08-10 जगह लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गए। हुलिए के आधार पर बदमाशों में से एक की पहचान सुरेन्द्र खंगार निवासी नरवल सांवेर रोड इन्दौर के रूप मे हुई जिसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। कडाई से की गई पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र खगांर ने घटना को अपने साथी राजेश उर्फ गोटिया चौधरी के साथ कारित किया जाना बताया।
आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना मे चोरी गये तेल के 02 डब्बे व नकदी करीब 250 रू चिल्लर जब्त की गई। दूसरा आरोपी राजेश उर्फ गोटिया पिता राधेश्याम चौधरी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार होना पाया गया जिसे जल्द गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल बरामद किया जाएगा।
आरोपी सुरेन्द्र खंगार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।