इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने आनंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें :-
14 अगस्त, 2024 से 4 सितम्बर, 2024 तक वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19319वेरावल इंदौर महामना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी- गोधरा चलेगी।
11 अगस्त, 2024 से 8 सितम्बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20936इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुर चलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Facebook Comments