बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों ने रैली निकालकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  
Last Updated:  August 18, 2024 " 06:28 pm"

इंदौर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इंदौर में भी धरना प्रदर्शन व रैलियों के माध्यम से बांग्लादेश के हिंदुओं पर किए जा रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। शुक्रवार को अहिल्या चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के बैनर तले व्यापारियों ने लामबंद होकर आक्रोश रैली निकाली और कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

चेंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक धीरज खंडेलवाल के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में तमाम व्यापारी संगठनों से जुड़े कारोबारी शामिल हुए। उन्होंने आधे दिन अपना कारोबार भी बंद रखा।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर मीडिया प्रभारी डॉक्टर संतोष वाधवानी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी एसोसिएशन और हिंदू संगठनों में अपनी सहभागिता जताई।

रैली में इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, देवी अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, रजत बेडिया,प्रकोष्ठ के नगर संयोजक धीरज खंडेलवाल, नगर मीडिया प्रभारी डॉ, संतोष वाधवानी, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राका , दीपक खंडेलवाल भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी, सिख समाज से गगनदीप सिंह भाटिया, बोहरा बाजार के अध्यक्ष खुजेमा बादशाह, अक्षय जैन, सुनील गुप्ता, एवं बड़ी संख्या में इंदौर शहर के व्यापारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *