अयोध्या से चित्रकूट रामपथ यात्रा के लिए 17 अप्रैल को रवाना होगी आईआरसीटीसी की पर्यटक ट्रेन

  
Last Updated:  March 17, 2021 " 12:46 am"

इंदौर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने भारत दर्शन पर्यटन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मप्र के यात्रियों के लिए विशेष पर्यटन ट्रेन ‘रामपथ यात्रा’ 17 अप्रैल को रतलाम से रवाना होगी। 5 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के दर्शन यात्रियों को करवाए जाएंगे।आईआरसीटीसी, भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णकुमार सिंह और चीफ सुपरवाइजर, इंदौर राहुल होलकर ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रतलाम से इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, विदिशा, गंजबासौदा, बीना और झांसी होते हुए जाएगी। उपरोक्त सभी स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। अयोध्या से चित्रकूट की इस यात्रा का खर्च स्लीपर श्रेणी में 4725 रुपए और थर्ड एसी में 5775 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। इस शुल्क में यात्रियों के आने- जाने, चाय, नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन, लॉज या धर्मशाला में रात्रि विश्राम और स्थानीय स्तर पर जाने- आने के लिए बस की सुविधा शामिल है। यात्रियों का चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी टिकट शुल्क में शामिल होगा।

रामपथ यात्रा के लिए प्रारम्भ हुई बुकिंग।

कृष्ण कुमार सिंह और राहुल होलकर ने बताया कि रामपथ यात्रा के लिए बुकिंग प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर इस यात्रा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।अधिकृत एजेंट के जरिए भी यात्रा की बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके अलावा इंदौर, भोपाल व जबलपुर स्थित आईआरसीटीसी दफ्तरों के नम्बरों पर भी बुकिंग करवाई जा सकती है। ये नम्बर हैं-
इंदौर – 0731- 2522200, 8287931729, 9321901865, 9321901866, 8287931656, 8287931724
भोपाल- 0755- 4285226, 8287931656, 8287931724, 9321901862
जबलपुर- 0761- 4010702, 9321901832, 8287931724, 8287931656

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन।

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि रामपथ यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। कोच, टॉयलेट से लेकर यात्रियों के सामान तक को सेनिटाइज किया जाएगा। यात्रियों को मास्क, फेसशील्ड और सेनिटाइजर मुफ्त दिए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *