सार्वजनकि स्थानों पर पोस्टर बैनर चस्पा कर लोगो को महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने एवं उनकी सुरक्षा के प्रति इंदौर पुलिस कर रही जागरूक।
शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दी अभिमन्यु अभियान की जानकारी ।
इंदौर : महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज मे महिलाओं व बालिकाओं के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार इंदौर पुलिस विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु चला रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा शुक्रवार, 11 अक्टूबर को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इंदौर पुलिस की टीम ने नौलखा बस स्टैंड पहुंचकर बस ऑपरेटर, ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों को महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक किया। नौलखा बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष बृजमोहन राठी एवं अन्य बस संचालकों के साथ मिलकर टिकट काउंटर, बस स्टॉप, बस एवं ऑटो पर अभिमन्यु अभियान के पोस्टर चस्पा किए गए। सभी को महिला अपराधों पर अंकुश लगाने, महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने तथा उनके सम्मान को सर्वोपरि रखने की अपील की गई।
इसी तरह पुलिस की टीम द्वारा मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन के सहयोग से सेंट रैफल स्कूल एवं थाना आजाद नगर क्षेत्र की बस्तियों मुसाखेड़ी, शांति नगर, अमन नगर आदि जगहों पर बालक बालिकाओं के बीच पहुचकर महिला सम्मान एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया। अभिमन्यु अभियान के बारे में शॉर्ट वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। बस्तियों के बालक- बालिकाओं के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया।
इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, इस दौरान उपस्थित लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओ से संबंधित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी रोकथाम के लिए आगे आने का आग्रह किया गया। लोगों को नारी का सम्मान करने, महिलाओं की उन्नति में बाधक समाज की कुरूतियों, कुप्रथाओं एवं कुविचारों को तिलांजलि देने की शपथ भी दिलवाई गई।