डॉ.आंबेडकर नगर महू से पटना व श्री माता वैष्णोदेवी कटडा और इंदौर से पुणे व मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें।
इंदौर : दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए वर्ष 2024 में रेलवे द्वारा डॉ.अम्बेडकर नगर से पटना, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा और इंदौर से पुणे एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए स्पेशल ट्रेनों के 21 फेरों का परिचालन किया जा रहा है।
रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि दिल्ली, सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा होगी।इसी तरह इंदौर से पुणे व मुम्बई जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिलेगी।
पीआरओ मीना ने बताया कि मंडल के तहत पिछले वर्ष स्पेशल ट्रेनों के 11फेरों का परिचालन किया गया था।
यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर इस बार ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ाकर 21की गई है।