अखंड धाम आश्रम में अमृतमय प्रवचनों का सिलसिला जारी

  
Last Updated:  January 2, 2024 " 12:55 pm"

इन्दौर : अखंड धाम आश्रम इन्दौर में चल रहे 56 वे अखिल भारतीय वेदांत सम्मेलन के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामीश्री ज्ञानानंद महाराज मौजूद रहे। विशेष अतिथि पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरू महाराज अखंडधाम इन्दौर थे।

इस मौके पर महंत रामचरणदास महाराज हंसदास मठ, भीलवाड़ा राजस्थान से आई साध्वी पदमा भागवताचार्य, स्वामी देवस्वरूप महाराज रतलाम आदि ने अपनी अमृत रूपी वाणी से वेदांत को परिभाषित कर सनातन धर्म के महत्व को बताया। सांसद शंकर लालवानी, गोविंद मालू इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। सांसद लालवानी ने इंदौर की धर्मप्रेमी जनता, शहरवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर घर घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर स्वामी श्री राजानंद महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष हरि अग्रवाल, महासचिव सचिन सांखला, सचिव भावेश दवे, प्रेस क्लब सदस्य राजेंद्र गुप्ता, पत्रकार रामकिशोर लोवंशी, श्रद्धा सुमन सेवा समिति के मोहनलाल सोनी, विजय सिंह परिहार सहित भक्तो ने उपस्थित साधु, सन्तों का पुष्पमाला से स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *