जीरो वेस्ट रहा सामूहिक विवाह समारोह।
मंत्री विजयवर्गीय द्वारा उपहार स्वरूप दी साडियां और गीत गाकर दी दुल्हानो को दी गई बिदाई।
दुल्हन के खाते हस्तांतरित की गई 49 हजार की राशि।
नवदंपतियों को गीला-सूखा कचरा संग्रहण हेतु दिए गए डस्टबीन।
इंदौर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शुक्रवार, 22 नवंबर को 128 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह स्थानीय दलाल बाग में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सभापति मुन्नालाल यादव ने समारोह में पहुंचकर नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।दुल्हनों को उपहार स्वरूप साडियों का वितरण किया गया। अंत में मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में बेटियों के लिये बाबुल की दुआऐं लेती जा गीत गाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह में विवाहबद्ध हुए सभी 128 नवदंपतियों को मंत्री विजयवर्गीय, सभापति मुन्नालाल यादव और अन्य अतिथियों द्वारा गीला सुखा कचरा अलग-अलग रखने के लिये डस्टबीन का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा,निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, पार्षद कमल वाघेला, संध्या यादव, अपर आयुक्त मनोज चौरसिया, उपायुक्त सगर, शैलेष अवस्थी, शहरी गरीबी उपशमन की श्रीमती चैताली नारोलिया और दुल्हा- दुल्हनों के परिजन उपस्थित थे।
शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के
प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि संपूर्ण विवाह समारोह जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में संपन्न कराया गया।
योजना के तहत उपहार स्वरूप शासन द्वारा दी जाने वाली रूपये 49 हजार की राशि दुल्हनों के खाते में अंतरित की गई।