एम आर -12 पर उतरा मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर

  
Last Updated:  December 21, 2024 " 01:00 am"

185 करोड़ रूपये की लागत से बन रही है एमआर-12 सड़क।

इस सड़क से इंदौर शहर का ट्रैफिक दबाव होगा कम।

इंदौर : मध्य प्रदेश में इन्दौर विकास का प्रतिनिधि चेहरा है। इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही एमआर-12 सड़क पर उतारा तो शहर के विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी। इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुँचे और इसकी मज़बूती व उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। लव कुश चौराहे से बायपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यहीं से आगर के लिए रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपये है।

इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि निर्माणाधीन एमआर-12 सड़क की लवकुश चौराहे से बायपास तक सीधी कनेक्टीविटी है। इस सड़क के बनने से इंदौर शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा। इस सड़क के दोनों ओर 2 लेन सर्विस रोड भी रहेगी। इसके साथ ही फुटपाथ, सायकल ट्रेक, वृहद ग्रीन बेल्ट भी बनाया जाएगा। इसमें विद्युतीकरण का कार्य पूरी तरह अण्डरग्राउंड किया जाएगा। इस सड़क से 6 लेन रेलवे ओव्हर ब्रिज, 10 लेन रिवर ब्रिज, 6 लेन मेन कैरज-वे गुजरेगी। इस सड़क के प्रारंभ होने से उज्जैन, धार, रतलाम की तरफ से आने वाले यात्री जो भोपाल या खंडवा की ओर जाना चाहते हैं, वे बिना शहर में प्रवेश किए सीधे जा सकेंगे। यह सड़क भोरांसला, कुम्हेड़ी, भाग्या, शक्करखेड़ी,लसुड़िया मोरी, तलावली चंदा और अरण्या 7 गांव से होकर गुजरती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *