इंदौर : चाकू बाजी करने वाले दो अपराधी,घटना के चंद घंटों में ही पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में आ गए। घटनास्थल की तस्दीक करने के दौरान आरोपियों ने कान पड़कर मांगी माफी। कहां, अब नही करेंगे अपराध।
ये था मामला।
पुलिस थाना खजराना पर फरियादी अमान ने उसके साथ आरोपियों द्वारा चाकूबाजी करने की रिपोर्ट की थी, जिस पर दिनांक 23/01/25 को अपराध धारा 118(1), 118(2), 296 , 115 (2) 351 (3) 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान दिनांक 24 .1.25 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खजराना क्षेत्र में जिन लोगों ने चाकू बाजी की थी वह आरोपी अफसर और शाहिद अभिव्यक्ति ग्राउंड के पीछे आर ई 02 रोड के पास बैठे हैं । इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अफसर शेख व शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। उनसे घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया।
Facebook Comments