22 फरवरी को रतलाम, नागदा,उज्जैन होकर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

  
Last Updated:  February 6, 2025 " 10:26 pm"

प्रयागराज : महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर विश्‍वामित्री-बलिया के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09139/09140 विश्‍वामित्री-बलिया-विश्‍वामित्री महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।

गाड़ी संख्या 09139 विश्वामित्री – बलिया महाकुंभ स्पेशल 22 फ़रवरी 2025 शनिवार को 08:35 बजे विश्वामित्री से चल कर रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर होती हुई अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फ़रवरी 2025 रविवार को 23:30 बजे बलिया से चल कर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद होती हुई सोमवार को 10:05 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी ।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार एवं गाजीपुर सिटी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिेंग 06 फरवरी, 2025 से रेलवे के सभी आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्‍यम से की जा सकेगी। ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *