मालवांकुर सेवा प्रकल्प का औपचारिक आगाज

  
Last Updated:  February 7, 2025 " 12:25 am"

इंदौर : मालवांकुर सेवा प्रकल्प के पोस्टर विमोचन एवं वार्षिक कार्यक्रम ‘संरचना’ का शुभारंभ डॉ. हेडगेवार समिति हॉल में हुआ। यह अनूठी पहल मालवा प्रांत के समस्त मेडिकल छात्र-छात्राओं को परोपकार, राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्थान, सहायता एवं समर्पण भाव से जोड़ने के लिए प्रेरित करती है।

मालवांकुर के अंतर्गत वर्ष भर विभिन्न चिकित्सा विधाओं – एलोपैथी, होम्योपैथी, डेंटिस्ट्री एवं आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं व कंसल्टेंट्स के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. मुकेश मोढ ने मेडिकल क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों व विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे वर्ष में कम से कम एक सप्ताहांत मालवा के जनजातीय क्षेत्रों को समर्पित करें।
मालवांकुर की इस सेवा अनुभूति यात्रा के संयोजक नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.संदीप सक्सेना और सह संयोजक डेंटिस्ट डॉ.राहुल कुलकर्णी को बनाया गया।

बैठक में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों एवं कंसल्टेंट्स ने चिकित्सा शिविरों और सेवा कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सेवा कुंज मेडिकल कॉलेज से डॉ.साधना सतवासकर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से डॉ. स्वाति प्रशांत एवं डॉ. दीप्ति सिंह हाड़ा, अमलतास मेडिकल कॉलेज से डॉ. प्रशांत, गुजराती समाज होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से डॉ. एस.पी. सिंह, यूनिक अस्पताल के प्रबंधक डॉ. प्रमोद नीमा, अरविंदो मेडिकल कॉलेज से डॉ. कविता मंजूनाथ, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. राम मोहन शुक्ला ( संयोजक), एलएनसीटी इंदौर से डॉ. संध्या चौकसे (महिला कार्य संयोजक), अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय से डॉ. तेजस पोरवाल (सह-संयोजक मालवांकुर), एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्नेश खरे (सह-संयोजक मालवांकुर)उपस्थित रहे।
मालवांकुर का यह सेवा प्रकल्प न केवल मेडिकल विद्यार्थियों के मन में समाज व रोगियों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि यह जनजातीय व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी चिकित्सा सेवा का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *