आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था 50 हजार रुपए का इनाम।
इंदौर सहित मप्र व महाराष्ट्र के कई शहरों में आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई प्रकरण।
इंदौर : 50 हजार रु का उद्घोषित इनामी व लंबे समय से फरार भूमाफिया अहमद जिवानी को क्राइम ब्रांच इंदौर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पहले से एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी अहमद जिवानी फोनिक्स इंफ्रा नाम की कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर था। थाना विजयनगर , कनाड़िया, बेटमा , किशनगंज इदौर, सीताबर्डी नागपुर , अम्बाड नासिक , एमपी नगर भोपाल , तेलीबांदा रायपुर में दर्ज अपराधों में वह फरार था।फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विभिन्न अपराधों में 50,हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।
आरोपी द्वारा फोनिक्स इंफ्रा में अपने भूमाफिया साथियों के साथ मिलकर आवासीय कॉलोनी नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द ,मोहना एवं शामली में निर्मित आवासीय कॉलोनी में भूखण्ड दिखाकर अनुबंध कर करोड़ों रुपया जमा करवा लिए पर उनकी रजिस्ट्री नहीं कराते हुए धोखाधडी की थी।इसी के चलते आरोपी के विरुध्द विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी उक्त समस्त अपराधों में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न अपराधों में पुलिस द्वारा 50 हजार रूपए के इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस थाना विजयनगर जिला इंदौर द्वारा की जा रही हैं।