ग्वालियर से अगवा किया गया बालक मुरैना से बरामद

  
Last Updated:  February 14, 2025 " 12:24 am"

मां के साथ स्कूल जा रहे बालक का किया था बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण।

पुलिस की घेराबंदी से घबराकर मुरैना में सुनसान जगह बालक को छोड़ भाग गए थे बदमाश।

ग्वालियर : गुरुवार सुबह ग्वालियर से किडनैप किए गए 6 वर्षीय बालक को करीब 14 घंटे बाद मुरैना के माता बरसैंया क्षेत्र से बरामद किया गया। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए बालक के फोटो और किडनैपिंग के सीसीटीवी फुटेज व पुलिस की तगड़ी घेराबंदी से घबराकर अपहरणकर्ता बदमाश बालक को सुनसान जगह छोड़कर भाग गए।

मिली जानकारी के मुताबिक एक ई रिक्शा वाला ने उक्त सुनसान जगह पर बालक को देखा। उसने बच्चे के वायरल फोटो और वीडियो देखें थे। बच्चा अंधेरे में खड़ा रौ रहा था। ई – रिक्शा चालक ने बच्चे को पहचाना और स्थानीय गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।इसके बाद मौके पर पहुंची मुरैना पुलिस ने बालक को अपनी अभिरक्षा में लिया और परिजनों की बालक से बात कराई। बच्चे के मिलने व सकुशल होने की खबर मिलते परिजनों ने राहत की सांस ली और ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना हो गए। ग्वालियर पुलिस भी मुरैना गई है, जहां से बालक को ग्वालियर लाया जाएगा।

बता दें कि उक्त बालक गुरुवार सुबह अपनी मां के साथ स्कूल जाने के लिए सीपी कॉलोनी, मुरार स्थित घर से निकला था, उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने बालक का उसकी मां की आंखों में मिर्च झोंककर अपहरण कर लिया था और बाइक पर बिठाकर ले गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस अलर्ट हो गई थी। सोशल मीडिया पर बालक व अपहरणकर्ताओं के सीसीटीवी फुटेज वायरल करने के साथ शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था। चारों ओर से घेराबंदी को देखते हुए बदमाश मुरैना में बालक को सुनसान जगह छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *