विकास की गति को बनाए रखने के लिए सशक्त सरकार चुनना जरूरी

  
Last Updated:  April 17, 2024 " 01:13 am"

सीए एवं कर सलाहकार परिवार द्वारा किया गया “अमृतकाल और विकसित भारत का विचार” विषय पर संगोष्ठी में बोले वक्ता।

इंदौर ।16 अप्रैल 2024।सीए एवं कर सलाहकार परिवार द्वारा “अमृतकाल और विकसित भारत का विचार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी एवं वक्ता शिक्षाविद सीए स्वप्निल कोठारी रहे l कार्यक्रम की प्रस्तावना बीजेपी इंदौर लोकसभा के विशेष संपर्क संयोजक अशोक अधिकारी ने रखीl

स्वागत भाषण इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन सीए अतिशय खासगीवाला एवं टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे. पी. सराफ ने दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान पर जोर दिया।

अशोक अधिकारी ने कहा कि भारत विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आने वाले समय में हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगेl उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व विकास की गति को बनाये रखने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सशक्त सरकार को चुनना आवश्यक है l

लोगों का मस्तिष्क और ह्रदय विकसित हो रहा है।

सीए स्वप्निल कोठारी ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी होता है जब नागरिकों का मस्तिष्क विकसित होता है l लेकिन यह विकास तब तक अधूरा रहता है जब तक
नागरिकों का ह्रदय विकसित न हो l उन्होंने कहा कि अब भारत के नागरिकों का मस्तिष्क के साथ साथ ह्रदय भी विकसित हो रहा है । हम सम्पूर्ण विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं l

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पूरे भारत में विकास की बयार है लेकिन इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में विकास दर दूसरे बड़े शहरों से कहीं अधिक है l उन्होंने कहा कि इंदौर संसदीय क्षेत्र समुचित प्रगति कर रहा है। आने वाले समय में हम देश के टियर 2 शहरों में सम्मिलित होने वाले हैं l उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्ष इतिहास में इंदौर एवं देश के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखे जायेंगे l

कार्यक्रम का संचालन सीए कीर्ति जोशी ने किया lअतिथि परिचय सीए आनंद जैन ने दिया l

इस अवसर पर सीए अभय शर्मा, राहुल जैन, सीए मनोज गुप्ता, सीए मनोज फड़नीस, सीए सुरेंद्र जैन, सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीए सोम सिंघल, सीए विजेश खंडेलवाल, सीए अनिल खंडेलवाल, सीए स्वर्णिम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *