प्रबुद्धजनों, विशेषज्ञों और आम जनता के सुझावों को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी

  
Last Updated:  August 26, 2023 " 09:38 pm"

राजवाड़ा एवं भाजपा कार्यालय पर लगायी जाएगी सुझाव पेटी।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उसका घोषणा पत्र, वचन पत्र होता है। इसके चलते प्रदेश के प्रत्येक जिले में बीजेपी, जनता से राय लेकर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।इस सिलसिले में बीती 18 अगस्त को संभाग स्तर की घोषणा समिति की बैठक भाजपा कार्यालय, इंदौर पर आयोजित हो चुकी है।

एक सितंबर को प्रबुद्धजनों, विशेषज्ञों की आहूत की गई है बैठक।

इंदौर जिले के घोषणा पत्र में शहर के प्रबुद्धजन,अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी, सी.ए, कला, साहित्य, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक क्षेत्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, युवा व्यवसायी, उद्योगपति, किसान, महिला उद्यमी, भवन निर्माता, मजदूर, प्रतिनिधि, धार्मिक संगठन, पूर्व फौजी सहित अन्य लोगों की राय लेने के लिए दिनांक 1 सितम्बर, 2023 शुक्रवार सांय 5 बजे जाल सभागृह, इंदौर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आम जनता की राय लेने हेतु राजवाड़ा और बीजेपी कार्यालय पर लगेंगी पेटियां।

इसके अलावा आम जनता की राय भी घोषणा पत्र में शामिल हो इस हेतु शहर के प्रमुख स्थल राजबाड़ा और भाजपा कार्यालय पर पेटियां रखवाई जाएंगी, ताकि आम जनता की राय लिखकर दे सके।

पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से चुनाव घोषणा पत्र नगर प्रभारी प्रकाश राठौर, समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल, ईश्वर बाहेती, मनोज काला, डॉ. एस.एल. शर्मा, सह मीडिया प्रभारी नितीन द्विवेदी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *