आरएनटी मार्ग पर बनाई मानव श्रृंखला, सरकार से की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग।
इंदौर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले राष्ट्रीयकृत बैंकों के 70 वर्ष की आयु पार कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाई। आरएनटी मार्ग स्थित हिंदी साहित्य समिति परिसर के पास किए गए इस प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारी और पेंशनर्स हाथों में अपनी मांगों से जुड़ी तख्तियां हाथों में लिए हुए थे। प्रदर्शन में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, धार, महू, देवास, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बैंक पेंशनर्स शामिल हुए। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शरबत चंद्र जैन ने बताया कि उनका संगठन सभी बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संगठन है, जो बैंक पेंशनर्स के हितों की लड़ाई लड़ता है। करीब तीन लाख बैंक पेंशनर्स उनके सदस्य हैं। पेंशन अपडेशन की बरसों पुरानी लंबित मांग है, जिसे आजतक पूरा नहीं किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में सुधार, बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से छूट, विशेष भत्ते को भी पेंशन गणना में शामिल करना जैसी अन्य कई मांगे भी लंबित हैं। इन मांगों को आइबीए, आरबीआई, वित्त मंत्रालय सहित सभी संबद्ध फोरम पर उठाया गया लेकिन आजतक इन्हें पूरा करने हेतु सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी लिए सभी राज्यों के मुख्य शहरों में धरना – प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला बनाई गई। प्रदर्शन में एआईबीआरएफ के चेयरमैन आरडी यादव, अध्यक्ष किशोर धर्माधिकारी, महासचिव शरद व्यास के साथ ही अन्य बैंक सगठनों के पदाधिकारी सुरेश विजयवर्गीय, अंतर सिंह वर्मा, शिवाजी मोहिते, पीसी शर्मा, नंदलाल माहेश्वरी, जसबीर दिलावरी, राजेश अहिरे, एनके अय्यर, हरेराम वाजपेई और बड़ी संख्या में बैंक पेंशनर्स ने भाग लिया।