इंदौर : संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 648 जयंती पर ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आधार हमारे रविदास’ कार्यक्रम अहिरवार समाज परिषद व श्री गुरु ग्रंथ साहिब विचार मंच, समरसता मंच और पंजाबी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ.अशोक कुमार भार्गव आईएस मध्यप्रदेश शासन एवं सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अतिथियों ने इस दौरान अतिथियों ने संत रविदास के विचार और समाज के उत्थान में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर श्री गुरुग्रंथ साहिब में निहित संत रविदास की वाणी का गायन भी किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान भी गया गया। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह टुटेजा और विजय सेरोके ने किया। स्वागत सूरज केरो , कैलाश मोहने , इंदरजीत सिंह , मनमोहन टुटेजा, राधेश्याम बिजौरे, राकेश कैरो, नितेश खांडेकर व कमल जाटव ने किया। आभार अहिरवार समाज परिषद व श्री गुरु ग्रंथ साहिब विचार मंच के पदाधिकारियों ने माना।