भक्तों का उमड़ा सैलाब, मातृशक्तियों ने सिर पर धारण किए कलश, मंगल गीत भी गाए।
इन्दौर : 12 ज्योतिर्लिंगों में तीसरा स्थान प्राप्त शिव की नगरी ओंकारेश्वर में शनिवार को नर्मदेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा उमड़ा। मातृशक्तियों ने सिर पर कलश धारण करते हुए मंगल गीत भी गाए। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। उन्होंने औंकारेश्वर में नर्मदेश्वर महादेव के जयकारे भी भक्तों संग लगाए।
मां गायत्री धाम एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजक पुरूषोत्तम सैनी, संजय अग्रवाल ने बताया कि शिव की नगरी ओंकारेश्वर में नवनिर्मित मंदिर में नर्मदेश्वर महादेव की पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत भव्य शोभायात्रा के साथ की गई। यात्रा में मातृशक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की। आयोजन स्थल से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में अग्र भाग में जहां बैंड़बाजों की स्वरलहरियों पर युवा झूम रहे थे तो वहीं मध्य भाग में महिलाएं मंगल कलश धारण कर नर्मदेश्वर महादेव के जयकारे लगा रही थी। यात्रा के दौरान महिला मंडल की एक टीम द्वारा मंगल गीतों की प्रस्तुतियां भी दी जा रही थी। यात्रा का 50 से अधिक मंचों के माध्यम से स्वागत किया गया।मार्ग में यातायात बाधित न हो इसके लिए युवाओं की टीम लगाई गई थी। यात्रा में महिलाएं पीले परिधान में शामिल हुई वहीं पुरूष भी श्वेत वस्त्र में नजर आए। शिव की नगरी ओंकारेश्वर में यह आयोजन 26 फरवरी तक आयोजित होगा, जिसमें विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की सभी विधियां संपन्न की जाएगी। महोत्सव के समापन अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालु व भक्तों को नर्मदा मैय्या को स्वच्छ रखने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।