इंदौर : महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम (25, फ़रवरी) साढ़े छह बजे से अभिनव कला समाज के सभागार में दर्द भरे नगमों के बादशाह माने जाने वाले पार्श्व गायक मुकेश के 100 गीतों से सजा अभिनव कार्यक्रम पेश किया जाएगा। ‘शताब्दियों के लिए.. मुकेश’ शीर्षक से प्रस्तुत किए जाने वाले इस नॉन स्टॉप कार्यक्रम में बहुविध संस्कृतिकर्मी और हरफनमौला कलाकार आलोक बाजपेयी, मुकेश के गाए गीतों की बानगी पेश करेंगे। संगीतकार होंगे दीपेश जैन। युगल गीतों में आलोक वाजपेई का साथ निभाएंगी निहाली चौहान, जबकि कार्यक्रम की सूत्रधार होंगी करिश्मा तोंडे। कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है।