कर्नाटक सरकार का मुस्लिम आरक्षण का फैसला है असंवैधानिक।
पत्रकारों से चर्चा में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद।
इंदौर : राहुल गांधी बेमतलब की बातें करते हैं। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि इस देश में मेरिट नाम की कोई चीज काम नहीं करती, उन्हें बताना चाहिए कि वे किस मेरिट से विपक्ष के नेता बनें हैं। लगता है राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते, उनको कौन पढ़ाता है पता नहीं। वे घोर माओवादियों के प्रभाव में हैं। ये बात बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही। वे इंदौर प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने पिछड़े वर्ग का हक मारकर मुस्लिमों को आरक्षण दिया है। ये असंवैधानिक है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को रेखांकित किया है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में इस तरह लिप्त हो गई है की उसे संविधान की भी परवाह नहीं रही। शाहबानों केस, तीन तलाक जैसे मामलों में भी कांग्रेस का तुष्टिकरण का एजेंडा सामने आया था। यही हाल रहा तो कांग्रेस अपना वजूद खो बैठेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब दो व्यक्तित्व हैं भारत के इतिहास में। जब भी विरासत की बात होगी तो छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी विरासत होंगे, औरंगजेब नहीं।
दिल्ली में हाईकोर्ट जज के घर से करोड़ों रुपए नकदी मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर रविशंकर प्रसाद का कहना था कि इस तरह की घटनाएं चिंतनीय हैं। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में समुचित कदम उठाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गहरी दोस्ती के बावजूद ट्रंप द्वारा प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी – बेड़ियां लगाकर डिपोर्ट करने और भारत के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगने को लेकर पूछे गए सवाल पर रविशंकर प्रसाद का कहना था कि भारत सरकार किसी भी देश में अवैध रूप से रहने का समर्थन नहीं करती। जहां तक टैरिफ का सवाल है, इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं और आगे भी बनें रहेंगे।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनका कहना था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जेडीयू – बीजेपी गठबंधन चुनाव लड़ेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।
प्रेस वार्ता में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद राज्यसभा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे और नरेंद्र सलूजा, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल और सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी उपस्थित थे।