श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए वरिष्ठ स्वयंसेवकों के जीवन से लें प्रेरणा : गुप्ता

  
Last Updated:  March 27, 2025 " 05:40 pm"

डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने किया वरिष्ठ स्वयंसेवकों का मिलन समारोह।

इंदौर : भारत को श्रेष्ठ बनाना है, विश्वगुरु के रुप में स्थापित करना है तो वर्तमान और नई पीढ़ी को वरिष्ठ स्वयंसेवकों के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इनका आचरण एवं व्यवहार नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है।ये बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रांत संयोजक अभिषेक गुप्ता ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों के मिलन समारोह में कहीं। गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि संघ का अनुशासन,सेवा व राष्ट्रभक्ति की पहचान का आधार आप सब वरिष्ठजन हैं। इस अवसर पर इंदौर विभाग के संघचालक डॉ. मुकेश मोढ़ भी
उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वरदास हिंदूजा ने की।
यह आयोजन पंत वैद्य कॉलोनी नारायण बाग स्थित सुदर्शन भवन परिसर में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति,इंदौर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिंदूजा एवं सचिव राकेश यादव ने बताया कि डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति,इंदौर के माध्यम से प्रतिवर्ष समिति के स्थापना दिवस पर इंदौर विभाग के ऐसे सभी वरिष्ठ स्वयंसेवक जिनकी आयु 55 वर्ष से ऊपर है और जिनकी संघ आयु 40 वर्ष से अधिक है, ऐसे सभी वरिष्ठ स्वयंसेवकों का मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी पंत वैद्य कॉलोनी नारायण बाग स्थित सुदर्शन भवन पर लगभग 1100 वरिष्ठ स्वयंसेवक एकत्रित हुए। इनमें ऐसे 15 स्वयंसेवक जिनकी आयु 90 वर्ष से ऊपर थी, का सम्मान किया गया। इसमें एक स्वयंसेवक शंकरलाल जोशी भैय्या जी की आयु 102 वर्ष है।इस दौरान बीते वर्ष में जिन स्वयंसेवकों का निधन हो गया,उनको 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य वक्ता ने सभी वरिष्ठ स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता,स्वदेशी एवं नागरिक अनुशासन के लिए अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़कर कार्य करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जो प्रस्ताव पास हुए उनकी विस्तृत जानकारी पुरुषोत्तम गुप्ता ने दी। समिति की गतिविधियों पर कोषाध्यक्ष रुपेश पाल ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव राकेश यादव ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *