डीन डॉ. घनघोरिया ने एमटीएच का किया दौरा

  
Last Updated:  April 17, 2025 " 12:57 am"

समस्याओं का जायजा लेकर त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

इंदौर : महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बुधवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध शासकीय एमटी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्याओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए । अस्पताल के असिस्टेट सुपरिटेंडेंट डॉ. निलेश दलाल ने पानी की समस्या से डीन डॉ. घनघोरिया को अवगत कराया। इसपर डॉ.घनघोरिया ने लगे हाथ निगम के अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कर दिया l

डीन डॉक्टर घनघोरिया ने कहा कि उनका मकसद एमटीएच को सबसे उत्कृष्ट अस्पताल बनाना है। मरीजों को अच्छा इलाज मिल सके यह उनकी पहली प्राथमिकता है। वो चाहते हैं कि यहां हर मरीज को अच्छा अनुभव मिले। अच्छे इलाज के साथ वह खुशनुमा यादें लेकर जाए। उसे यह न लगे की वो सरकारी अस्पताल में आया है l

डीन डॉ. घनघोरिया ने एमटीएच की ओपीडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को जाना और अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में लगी शिकायत पेटी चेक की और शिकायती रजिस्टर भी देखा।

परिसर में सुरक्षा इंतजामों की कमी बताई जाने पर डीन घनघोरिया ने गार्ड की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया। सरकार की आयुष्मान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के साथ सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी उन्होंने दिए ।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के डॉ. सुमित्रा यादव, डॉ. अनुपमा दवे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *