गीला-सूखा कचरा नही रखा जा रहा था अलग।
इंदौर : शहर में कचरा व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में जोन क्रमांक 13 के तहत गोकुल गार्डन पर राशि रूपये 1 लाख का स्पॉट फाइन किया गया।
जोनल अधिकारी अंकेश बिरथरिया ने बताया कि जोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 में शिकायत प्राप्त हुई थी कि इस क्षेत्र में मिक्स कचरा फेंका जा रहा है। जांच करने पर पाया गया कि मथुरा महल के सामने स्थित गोकुल गार्डन के कर्ताधर्ताओं द्वारा गार्डन से निकलने वाले मिक्स कचरे को यहां-वहां फेंका जा रहा है, जिस पर निगम की टीम द्वारा अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में गोकुल गार्डन पर 01 लाख रुपए का स्पॉट फाइन किया गया। गार्डन के प्रबंधक मनोज चौहान से उक्त जुर्माने की राशि भरवाई गई।
Facebook Comments