इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में कनाडिया में स्थित माँ अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण किया। जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया गया है। जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने बताया कि होलकर क़ालीन इस बावड़ी का निर्माण लगभग 200 साल पहले देवी अहिल्याबाई द्वारा कराया गया था। यह बावड़ी वर्तमान में अत्यंत जीर्णशीर्ण दशा में थी, जिसे जीर्णोद्धार के बाद नया स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि देवी अहिल्याबाई के परोपकारी कार्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने यहाँ शिव मंदिर में पूजन भी किया और मां अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोकार्पण बावड़ी का लोकार्पण किया। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अफ़सर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
संभागायुक्त एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक दीपक सिंह ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 60 मीटर लम्बाई, 21 मीटर चौड़ाई एवं 15 मीटर गहराई लिए हुए माँ अहिल्या बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया है। इस बावड़ी की क्षमता 1.68 एमएलडी (लगभग 16 लाख 80 हजार लीटर) जल के संधारण की है। बावड़ी के जीर्णोद्धार के साथ ही प्राचीन शिव मंदिर को मूल स्वरूप में रखते हुए नवीनीकरण किया गया है। बावड़ी के आस-पास बाउंड्री वॉल एवं सघन वृक्षारोपण भी किया गया है। मालवा की मूल कला, माँड़ना से बावड़ी पर सुंदर कलाकृति बनाई गई है, जो बावड़ी को विशेष आकर्षण प्रदान कर रही है।