श्रीब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 2025 ।
इंदौर : श्री लक्ष्मी – वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में मनाए जा रहे ब्रह्मोत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव के तहत शहनाई की मधुर धुन, सखियों द्वारा गाए मंगल गीतों के बीच श्री गोदा – रंगनाथ विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नागोरिया पीठाधिपति स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के साथ अनेक संतों की उपस्थिति में ये विवाह संपन्न हुआ।
विवाह वधु पक्ष यजमान हैदराबाद से पधारे नागोरिया शिष्य वृन्द परिवार,ने वर पक्ष शुभम सोनी परिवार, का स्वागत सत्कार किया। भटर स्वामी द्वारा विवाह का संकल्प कराया गया। श्री वेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला के आचार्य और विद्यार्थियों द्वारा गोदा स्तोत्र , गुरु परंपरा , अल्वान्दर स्तोत्र , वेंकटेश स्तोत्र , तिरुपावे का पाठ किया गया। भजन गायक द्वारकादास मंत्री द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। प्रभु रंगनाथ ने तोरण लगाकर विवाह मंडप में बारातियों के साथ प्रवेश किया। वधू पक्ष द्वारा भगवती श्री गोदांबाजी को गोपियों द्वारा सजाधजा कर विवाह मंडप में विराजमान किया गया भटर स्वामी समूह के साथ पुजारी बिहारी काका जय दुबे दीपक जी, मनोहर शास्त्री,मुकेश शास्त्री द्वारा भगवन को रक्षा सूत्र बाधने के साथ दक्षिण भारतीय पद्दति से शुरू हुई विवाह की सभी रस्में पूरी की गई। विवाह के बाद स्वामी महाराज द्वारा प्रभु गोदा – रंगनाथ की आरती की गई और सभी भक्तों को गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
निकली अश्व वाहन पर सवारी, हुई परकाल लीला ।
रात्रि के सत्र में प्रभु वेंकटेश की अश्व वाहन पर सवारी निकली
जिसमे सीहोर से पधारे भजन गायक हर्षित शास्त्री द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।इसके बाद परकाल स्वामीजी की लीला का चित्रण किया गया।
प्रभु वैंकटेश के लिए गुलाबी महल का निर्माण किया गया जिसमें विवाह के बाद प्रभु के साजन गोठ के दर्शन भक्तो को हुए।