कांग्रेस विधायक दल का दो दिवसीय शिविर 21 जुलाई से मांडू में

  
Last Updated:  July 21, 2025 " 12:20 am"

पार्टी के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेता देंगे मार्गदर्शन।

मिशन – 2028 की रणनीति पर होगा विचार – मंथन।

जनता से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा।

इंदौर : कांग्रेस विधायकों के लिए “नव संकल्प शिविर” का आयोजन 21 व 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रादेशिक
वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मिशन 2028 की रणनीति पर विचार कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय “नव संकल्प शिविर” में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और मोटिवेशनल स्पीकर, विधायकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। सिंघार बताया कि शिविर को राहुल गांधी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे। वे विधायकों को पार्टी की रणनीति, मूल्यों और समकालीन राजनीतिक चुनौतियों पर मार्गदर्शन देंगे।

कुल 12 सत्र होंगे शिविर में।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। यमन कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी।

मिशन – 2028 की रणनीति को लेकर होगा विचार – मंथन।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों के साथ मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ भाजपा सरकार को घेरने और जनता की जनसमस्याओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

ये नेता और वक्ता शिविर में रखेंगे विचार।

उमंग सिंघार ने बताया कि शिविर को संबोधित करने वाले प्रमुख नेता एवं वक्ताओं में जीतू पटवारी अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, हरीश चौधरी प्रदेश प्रभारी, सोनू शर्मा प्रेरक वक्ता, भगवंदेव इसरानी पूर्व प्रमुख सचिव, म.प्र. विधानसभा,
कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री, विवेक तन्खा सांसद, राज्यसभा,पवन खेड़ा अध्यक्ष, एआईसीसी मीडिया विभाग,अजय माकन कोषाध्यक्ष एवं सांसद, राज्यसभा, सुप्रिया श्रीनेत अध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग,

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है क्योंकि सभी विधायक नेता हैं। ये मिशन 2028 की तैयारी के तहत नव संकल्प शिविर है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ना सिर्फ पार्टी संगठन मजबूत होगा बल्कि और ज्यादा मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम जनता के मुद्दे उठाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *