गीत – संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ एमजीएम के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह

  
Last Updated:  December 5, 2022 " 05:16 pm"

इंदौर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के तहत दोपहर से रात तक विभिन्न सत्र आयोजित हुए। गीत – संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समारोह का समापन हुआ।इस दौरान तंबोला का आयोजन भी किया गया।

सदाबहार गीतों पर झूमे सीनियर डॉक्टर्स।

एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राव और सचिन डॉ. संजय लौंढे ने बताया कि बाय द एलुमनी, फॉर द एलुमनी थीम पर संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में 1965 से लगाकर वर्ष 2021 तक की बैच के डॉक्टर्स ने अपनी आवाज में सुरीले गीत पेश किए। इनमें डॉ. के एल बंडी, डॉ. रायसिंघानी, डॉ. रेणुका मेहता, डॉ नीरजा पुराणिक, डॉ संजय निगम, डॉ नंदिता निगम, डॉ राजेंद्र चौहान, डॉ मिलिंद शाह, डॉ प्रमोद झंवर, डॉ जितेंद्र बंसल, डॉ प्रशांत नेवालकर, डॉ पूनम नेवालकर, डॉ कीर्ति चतुर्वेदी, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ गिरीश मूंदड़ा, डॉ विकास राठौर और डॉ विकल्प राजौरिया शामिल थे। कई गीतों पर पूर्व छात्र चिकित्सकों ने नृत्य करते हुए अपने पुराने दिनों को ताजा किया।
मेंडोलिन पर डॉ. चेतन महर्षि और माउथ ऑर्गन पर डॉ प्रवीण जडिया व डॉ सुशील जोशी की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। डॉ भारत जादम और डॉ गौरव सोनगरा के लाजवाब नृत्य को उपस्थित तमाम पूर्व छात्र चिकित्सकों ने सराहा। हंसने- हंसाने की कमी को डॉ अनिल कुटुम्बले ने पूरा किया। मेडिकल पोएट्री आवेग भंडारी ने पेश की। समूचे कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय लौंढे ने किया।

बंगलुरु की राधा राधास्वामी को राष्ट्रीय चिकित्सा मानविकी पुरस्कार।

पूर्व छात्र मिलन समारोह के उद्घाटन सत्र में पौराणिक एकेडमी ऑफ मेडिकल एजुकेशन के सहयोग से अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। डीन डॉ संजय दीक्षित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर चतुर्थ वार्षिक राष्ट्रीय चिकित्सा मानविकी पुरस्कार- 2022 बंगलुरु की श्रीमती राधा राधास्वामी को प्रदान किया गया। इसीतरह वार्षिक शोध पत्र प्रकाशन पुरस्कार – 2022 के तहत डॉ गौरी पासी को प्रथम, डॉ अभिलाषा त्रिपाठी को द्वितीय और डॉ सुमित कुमार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। डॉ अनुपमा दवे, डॉ बृजेंद्र बसेर, डॉ श्वेता वालिया, डॉ गुलशन मधपुरिया और डॉ सुमित कोस्टा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। अवार्ड विजेताओं के नामों का उल्लेख डॉ जीबी पाल ने किया। संचालन डॉ अपूर्व पौराणिक व डॉ नीरजा पौराणिक ने किया।

17 शोध पत्र प्रस्तुत किए।

एलुमनी एसो. के अध्यक्ष डॉ शेखर राव और सचिव डॉ संजय लौंढे ने बताया कि मिलन समारोह के दूसरे सत्र में 17 पीजी छात्रों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस सत्र के प्रभारी थे डॉ दिलीप कुमार आचार्य और डॉ शेनल कोठारी।

मिलन समारोह में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ढाई सौ से अधिक पूर्व छात्र चिकित्सकों ने भाग लेकर अपने छात्र जीवन को यादों को ताजा किया। अंत में तमाम पूर्व छात्र चिकित्सकों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *