इंदौर : मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पोद्दार प्लाजा परिसर में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर एवम मराठी फ़ूड फेस्टिवल ‘जत्रा’ की शुरुआत गुरुवार को हुआ। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। मराठी फिल्म और रंगमंच के ख्यात अभिनेता प्रशांत दामले मुम्बई से विशेष तौर पर जत्रा में शामिल होने इंदौर आए थे। निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से जत्रा का विधिवत शुभारम्भ श्रीमती महाजन और प्रशांत दामले ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। हर साल जत्रा का आयोजन दिवाली के पूर्व अक्टूबर माह में किया जाता था पर इस वर्ष लगातार बारिश के कारण आयोजकों को तारीख आगे बढानी पड़ी। हालांकि इस बार जत्रा चार दिन की होगी। गुरुवार 7 नवम्बर से प्रारम्भ हुई जत्रा रविवार 10 नवम्बर तक जारी रहेगी।
स्वाद और संस्कृति का तोहफा है जत्रा।
मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के सुधीर दांडेकर और तृप्ति महाजन ने बताया कि जत्रा का ये 20 वा वर्ष है। मराठी संस्कृति और खानपान को जनमानस तक पहुंचाने का ये सिलसिला अब परवान चढ़ चुका है। ट्रैड झोन में खरीददारी के साथ लोग फ़ूड जोन में लजीज मराठी व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है। उनके मनोरंजन के लिए खासतौर पर लोककला लावणी का भी इंतजाम किया गया है।
मुम्बई के क्लारंजन समूह के कलाकार पेश कर रहे हैं लावणी।
इस बार जत्रा में मुम्बई के कलारंजन समूह को आमंत्रित किया गया है। उदय साटम के निर्देशन में लावण्यतारका नाम से इस समूह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। जत्रा में पहले ही दिन समूह के कलाकारों ने धूम मचा दी। ढोलकी की थाप पर श्रृंगारिक लोकगीतों के साथ लावणी पेश कर समूह की कलाकारों ने समां बांध दिया। दर्शक- श्रोताओं ने भी तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजकों ने इंदौर के बाशिंदों से जत्रा में आकर स्वाद, संस्कृति और शॉपिंग का लाभ लेने की अपील की है।